हमेशा नहीं रहते एक से दिन

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता यह इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है। बारिश के दिनों में जो स्थल पिकनिक स्पॉट के रुप में चर्चित रहता है और पर्यटकों की भीड जुटती है वह गर्मियों में सूखने के कगार पर हैं।

whatsapp image 2023 05 24 at 08.28.54 (1)
फोटो अखिलेश कुमार

जहां लोग हरी भरी घास में चटाई बिछाकर भोजन का आनंद लेते थे वहां सूर्य की तेज किरणों ने नमी तक सोख ली है जिससे धरती पर दरारें पैदा हो गई हैं। लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन नहीं रहने वाली।

whatsapp image 2023 05 24 at 08.28.54
फोटो अखिलेश कुमार

जैसे ही मानसून की बारिश शुरू होगी फिर जलधारा हिलोरे मारने लगेगी। चहुंओर हरियाली की चादर बिछ जाएगी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments