-अखिलेश कूुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
सुबह हो गई है और आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। यदि बारिश शुरू हो गई तो आज खाने के लाले पड़ जाएंगे। शायद यह लंगूर यह सभी कुछ सोचता हुआ इसी उलझन में पड़ा हुआ था। लंगूर ने आखिर अपने प्रयासों से भोजन का जुगाड़ कर ही लिया।


Advertisement