-अखिलेश कुमार-

फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। एक समय तेंदू फल गर्मी के दिनों में बाजार में मिलना आम था लेकिन इन दिनों यह दुर्लभ हो गया। गर्मी में ठण्डी तासीर का यह फल मीठा और स्वादिस्ट होता है। इसे तेंदू पत्ता के जंगल में एकत्र किया जाता है। लेकिन नई पीढी तो इस फल के बारे में जानती भी नहीं है क्योंकि जंगल सिमटने के कारण इस फल का मिलना भी मुश्किल हो गया है। कोटा की प्रमुख सब्जी मंडी में एक ग्रामीण महिला तेंदू फल बेचने के लिए लाई तो लोग आश्चर्य से देखते रह गए।
Advertisement