-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। सावन शुरू होने से पूर्व शनिवार रात से शुरू हुए बारिश के दौर की वजह से तेज गर्मी से तप रहे लोगों को राहत मिली। रविवार की सुबह सुहावनी रही।

हालांकि कई जगह बारिश की वजह से जल जमाव से समस्या भी हुई। आसमान में बादल छाए रहने से सूर्य की लुका छिपी भी जारी रही। सूर्य को बादलों के बीच जहां जगह मिलती अपनी झलक दिखा जाता।

Advertisement