-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता यह इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है। बारिश के दिनों में जो स्थल पिकनिक स्पॉट के रुप में चर्चित रहता है और पर्यटकों की भीड जुटती है वह गर्मियों में सूखने के कगार पर हैं।

जहां लोग हरी भरी घास में चटाई बिछाकर भोजन का आनंद लेते थे वहां सूर्य की तेज किरणों ने नमी तक सोख ली है जिससे धरती पर दरारें पैदा हो गई हैं। लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन नहीं रहने वाली।

जैसे ही मानसून की बारिश शुरू होगी फिर जलधारा हिलोरे मारने लगेगी। चहुंओर हरियाली की चादर बिछ जाएगी।
Advertisement

















