
-विष्णुदेव मंडल-

(तमिलनाडु के स्वतंत्र पत्रकार)
कोयम्बटूर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ दिए गए बयान पर भाजपा के तमिलनाडु राज्य इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने पलटवार किया है। उन्होंने कोयंबतूर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन झूठ बोल रहे हैं। केंद्र सरकार तमिलनाडु के हिस्से का अंश पिछले यूपीए सरकार के मुकाबले बहुत ज्यादा दे रही है। उन्होंने डीएम के सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने तमिलनाडु को 10.76 लाख करोड़ धनराशि आवंटित की है जो पिछले के यूपीए सरकार की तुलना में दुगना से भी ज्यादा है।
उन्होंने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि वह 24 घंटे के अंदर भारत सरकार द्वारा तमिलनाडु को आवंटित धनराशि का डाटा जारी कर सकते हैं। और हम आपके माध्यम से तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मांग करते हैं कि वह देश के सभी राज्यों को आवंटित धनराशि से और तमिलनाडु को आवंटित राशि की सूची जारी करें ताकि सच्चाई सामने आ सके।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के अन्नामलै ने कहा मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार तमिलनाडु को उनके हक के हिसाब से धनराशि दे रही है। तमिलनाडु में 16 मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी योजना के अलावा कई बड़े योजनाएं चल रही हैं जो केंद्र सरकार की योजनाएं हैं। लेकिन तमिलनाडु सरकार इन्हें बेहतर ढंग से इंप्लीमेंट करने में नाकामयाब हो रही हैं। सिर्फ डीएमके नीत सरकार भ्रष्टाचार फैलाने में लगी हैं। एमके स्टालिन कभी भाषा के नाम पर तो कहीं धर्म के नाम पर हर दिन कहीं ना कहीं झूठ फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ।
उन्होंने दावा किया की झूठ कभी सच को हरा नहीं सकता। उनके झूठ को एक्सपोज होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा इसलिए मुख्यमंत्री को इस तरह के झूठे बयान देने से बचना चाहिए।
उन्होंने मीडिया को कहा कि अब तक हम डीएमके पार्ट वन मीडिया के माध्यम से, डीएमके पार्ट 2 गवर्नर के माध्यम से रिलीज कर चुके हैं। डीएमके पार्ट तीन जब सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तो डीएमके सरकार में खलबली मच जाएगी।
यहां उल्लेखनीय है कि मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर सौतेलापन का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु के आमजन से यह हिदायत दी थी कि यदि आप मौजूदा केंद्र सरकार कोे नहीं हटाएंगे तो तमिलनाडु का विकास प्रभावित होगा। मौजूदा केंद्र सरकार तमिलनाडु के साथ भेदभाव कर रही हैं जिसके कारण तमिलनाडु में विकास कार्य में अवरोध ह।। इसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई आक्रामकता के साथ जवाब दिया है।
बहरहाल इंडिया अलाइंस की बैठक 31 अगस्त को मुम्बई में होने हैं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन के अवसर पर रसोई गैस के कीमतों में ₹200 की कमी कर देने से विपक्षी पार्टियों को मोदी सरकार को महंगाई पर घेरने की नीति को राजनीतिक कोशिश बताया गया है।