
मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन की घोषणा की है। यह गठबंधन मुंबई और ठाणे सहित कई शहरों में निकाय चुनाव के मद्देनजर बना है। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वीबीए और शिवसेना (यूबीटी) का एक साथ आना परिवर्तन की राजनीति की शुरुआत है। दोनों दलों के बीच गठबंधन की बातचीत पिछले कुछ महीनों से चल रही थी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके दादा केशव ठाकरे जिन्हें प्रबोधंकर ठाकरे के नाम से भी जाना जाता है और प्रकाश अंबेडकर के दादा न्यायविद बीआर अंबेडकर समकालीन थे। जिन्होंने सामाजिक बुराइयों और बुरी प्रथाओं को मिटाने के लिए काम किया। ठाकरे ने कहा कि ष्राजनीति में अब कुछ कुप्रथाएं हैं और उन्हें खत्म करने के लिए इन दोनों नेताओं के उत्तराधिकारी और उनके आसपास के लोग देश के हितों की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। हम लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए साथ आ रहे हैं।
ठाकरे ने महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि देश निरंकुशता की ओर बढ़ रहा है। अम्बेडकर ने कहा कि इस समय गठबंधन शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच है। लेकिन उम्मीद है महा विकास अघाड़ी, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अन्य घटक भी इसमें शामिल होंगे। संवाददाता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने कहा, तानाशाही जनता को अनचाही बहस में रखने और भ्रम में रखने से ही आती है। हम लोकतंत्र को जीवित रखने और संविधान की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक साथ आ रहे हैं ताकि देश उसी वैचारिक प्रदूषण से मुक्त हो सके।
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आए। बैठक में कौन आया, कहां से लाया गया, क्या बताया गया, इस बारे में हमने सब कुछ देखा और पढ़ा है। जब चुनाव आते हैं, तो गरीबों का बहिष्कार किया जाता है इसे रोकने की जरूरत है। इसलिए हम साथ आए हैं। प्रकाश अंबेडकर ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में बदले की राजनीति हो रही है। एक दिन पीएम मोदी का नेतृत्व भी खत्म हो जाएगा। प्रकाश अंबेडकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी के जरिए राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने का काम चल रहा है।

















