तमिल नव वर्ष पर भाजापा डीएमके में आरोप-प्रत्यारोप की बौछार

-विष्णुदेव मंडल-

विष्णु देव मंडल

चेन्नई। भारत के लिए 14 अप्रैल बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन हमारे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है जिन्होंने हमें देश में सम्मान और समान अवसर से जीने के लिए संविधान रूपी‌ अधिकार और कर्तव्य दिया।
तमिलनाडु की धरती पर भी 14 अप्रैल का महत्व सर्वाधिक देखने को मिलता है लेकिन इस बार तमिलनाडु में जहां तमिल नव वर्ष और डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर कई आयोजन हुए वहीं राजनीति के गलियारों में आरोप और प्रत्यारोप का बाजार गर्म रहा।
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलै ने पार्टी मुख्यालय टीनगर कमलालयम में अपने ऊपर लगे आरोप राफेल घड़ी का बिल दिखाते हुए तमिलनाडु के सत्ताधारी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन समेत उनके कई मंत्रियों और नेताओं पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
जबकि डीएमके नेताओं ने पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अन्नामलै पर कई आरोप लगाए एवं उन पर झूठे आरोप लगाने के कारण कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली। अन्नामलै ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी योजना के अनुसार काम कर रहे हैं। हम राजनीति में सुख सुविधा और पैसे बनाने के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं इसलिए डीएमके सरकार के खिलाफ उनके मंत्रियों और परिवार द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने मीडिया को एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए दावा किया कि मेट्रो रेल फेस वन प्रोजेक्ट में मौजूदा तमिलनाडु सरकार के मुखिया के परिवार ने जमकर उगाही की है। उन्होंने अपने अलायंस पार्टनर एआईएडीएमके को भी नहीं बख्शा और एआईएडीएमके नेताओ पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

r s bharati
अन्नामलै के भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते आर एस भारती

जबकि अन्नामलै के आरोपों का खंडन करने के लिए डीएमके नेता आर एस भारती सामने आए और कहा कि भाजपा अध्यक्ष अन्नामलै के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और आधारहीन है। वह जो बात मीडिया से कह रहे हैं वह सिर्फ राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिए कर रहे हैं, झूठे आरोप लगाने वालों पर पार्टी न्यायिक कार्रवाई होगी। भाजपा नेता के आरोप में सिर्फ प्रोजेक्ट के ऐसेट बताया गया है जो यह साबित कर रहा की इसमें घोटाले हुआ है। भारती ने अन्नामर्लै को चैलेंज करते हुए कहा कि उनमें दम है तो आरोप के खिलाफ सबूत 15 दिनों में अदालत के समक्ष रखें, वरना कोर्ट के चक्कर लगाने के लिए तैयार रहें।
अन्नामलै का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले‌ तमिलनाडु के सत्ता में रहे सभी राजनीतिक दलों और उनके ऐसे नेताओं के भ्रष्टाचार कारनामों को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने राजनीति में रहते हुए भ्रष्टाचार किया है। ऐसे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा।

(लेखक तमिलनाडु के स्वतंत्र पत्रकार हैं और यह उनके निजी विचार हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments