
-देवेंद्र यादव-

अचानक कांग्रेस के भीतर सचिन पायलट की अहमियत और उनकी सक्रियता, राजनीतिक गलियारो में इशारा कर रही है कि जल्द ही राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के इस युवा नेता को बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं।
पायलट अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। राहुल गांधी पायलट को कौन सी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें यह कयास ज्यादा है कि राहुल गांधी सचिन पायलट को कांग्रेस का संगठन महासचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी दें सकते हैं। इसका कारण सचिन पायलट का राहुल गांधी की तरह
ऊर्जावान और जनता के बीच लोकप्रिय नेता हैं।
जितना राजनीति में धैर्य राहुल गांधी ने दिखाया कमोबेश उतना ही राजनीतिक धैर्य सचिन पायलट ने भी दिखाया, है। दोनों ही नेताओं को पार्टी के भीतर और बाहर बैठे नेताओं ने राजनीतिक रूप से कमजोर करने के प्रयास किए मगर दोनों ही नेताओं ने अपना राजनीतिक धैर्य नहीं खोया और आगे बढ़ते रहे।
गर्दिश के समय जब एक-एक कर कांग्रेस के युवा और वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा सहित अन्य दलों में शामिल हो रहे थे तब सचिन पायलट राहुल गांधी के साथी बनकर संघर्ष कर रहे थे और कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाने के लिए डटे हुए थे। पायलट ने राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 8 सीट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संघर्ष कर रहे थे तब राजस्थान के वरिष्ठ नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए विवाद पैदा कर रहे थे। उस समय सचिन पायलट पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ राहुल गांधी के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे और समय का इंतजार कर रहे थे। जब समय आया तो राहुल गांधी ने सचिन पायलट को कांग्रेस का राष्ट्रीय महामंत्री बनवाकर दिल्ली बुलाया और अब सर गर्मी तेज है कि राहुल गांधी सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं और वह जिम्मेदारी पायलट को संगठन महासचिव बनाने वाली हो सकती है। कांग्रेस को केंद्र की भाजपा सरकार से लड़ने के लिए राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी की तरह ऊर्जावान और मजबूत नेता की जरूरत है और उस जरूरत को पूरा करने में सचिन पायलट सक्षम है। अब कांग्रेस को देश के विभिन्न राज्यों में मजबूत और जन आधार वाले नेताओं की भी जरूरत है जो अपने-अपने राज्यों में भारतीय जनता पार्टी से लोहा ले सकें। सचिन पायलट को संगठन का भी गहरा अनुभव है और उनका अपना बड़ा जन आधार भी है। ऐसे में राहुल गांधी सचिन पायलट को कांग्रेस का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। 21 अगस्त को जहां एक तरफ राहुल गांधी कश्मीर जाकर कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दावा कर रहे थे वही सचिन पायलट दिल्ली में दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने एलान कर रहे थे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस जीतेगी और अपनी सरकार बनाएगी।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। यह लेखक के निजी विचार हैं)