
कोटा। बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच बंसल किंग्स बनाम बंसल नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मैच में बंसल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्युदय व खुश के 53-53 रन, सक्षम के 51 रन की सहायता से 236 रन बनाए तथा नाइट राइडर्स की ओर से अद्विक तथा हर्षिका ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स टीम 138 रन बना सकी जिसमें अद्विक ने 54 रन बनाए तथा किंग्स की ओर से अभ्युदय ने 3 विकेट, पार्थ अरोड़ा, अर्जुन भाटिया ने दो-दो विकेट, शिवि जैन ने एक विकेट लिया। किंग्स टीम ने यह मुकाबला 98 रनों से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभ्युदय रहे। दूसरे मैच में बंसल सनराइजर का मुकाबला बंसल इंडियंस से हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर टीम ने 168 रनों स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव वर्मा व अनंत ने 32-32 रन बनाए तथा इंडियंस टीम की ओर से राजवीर, वेदांत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियंस टीम 161 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौरांश ने 32 रन और दिवित मालव ने 24 रन बनाए तथा सनराइजर टीम की ओर से अथर्व गुप्ता ने 3 विकेट लिए। इस मैच में अथर्व गुप्ता प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। सब जूनियर आयु वर्ग का मैच बंसल रॉयल चौलेंजर बनाम बंसल सुपर किंग्स के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल चौलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवान के 15 रन की सहायता से 74 रन बनाए तथा सुपर किंग्स की ओर से रचित ने 2 विकेट, अनय, हशमीत, हरियान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में सुपर किंग्स टीम ने 77 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें रचित ने 18 रन बनाए तथा रॉयल चौलेंजर की ओर से काव्या, शिवांगी, हृदयंश, आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में रचित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान मुख्य अतिथि अनुराग रहे तथा प्रशांत त्यागी, दीपक भाटिया, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।