
-कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
-सेंट जॉन्स एमबीसीए अकैडमी एवं यूनिक अकेडमी की जीत
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ एवं अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के तत्वाधान में ए3 स्पोर्टस के सौजन्य से कोटा मॉनसून कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अनंतपुरा एकेडमी बनाम यूनिक अकेडमी के मध्य खेला जाएगा। आयोजन यूनिक क्रिकेट ग्राउंड भदाना पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक अनस अली ने बताया कि प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच जेके अकेडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी के मध्य तथा दूसरा मैच एसआरटी अकेडमी बनाम यूनिक अकैडमी के मध्य खेला गया।
जेके अकैडमी बनाम सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी के मध्य खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके अकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जेके अकेडमी की ओर से ए प्रतीक्षा सिंह ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तथा विजेता चौहान ने 40 रन एवं शुभम ने नाबाद 18 रन बनाए। सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी की ओर से आदित्य ने तीन विकेट, लिए जबकि कुशाल, उत्कर्ष और राजवीर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी ने 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी की ओर से दक्षत जैन ने 55रन और वेदार्थ ने 19 रन बनाए। जेके अकेडमी की ओर से साहिल ने तीन विकेट और अरुणिमा ने दो विकेट लिए। सेंट जॉन्स एमबीसीए अकेडमी ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात सेंट जॉन्स एमबीसीके अकेडमी के आदित्य को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यूनिक अकेडमी बनाम एसआरटी अकेडमी के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिक अकेडमी ने 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाए। यूनिक अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज तनिष ने 47 रन, चेरीश ने 38 रन और युग पारेता ने 24 रन बनाए। एसआरटी अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने तीन विकेट लिए तथा अभिनव और छयांक ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरटी अकेडमी की पूरी टीम 29.3 ओवर में 144 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए विनीत मालिया ने 39 रन पुष्पेंद्र ने 29 रन और हरशुल ने 22 रन बनाए। यूनिक अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आजाद गुर्जर ने तीन विकेट, तनिष ने दो विकेट और यश, युग पारेता, केशव और मितुल ने एक-एक विकेट लिया। यूनिक अकेडमी ने यह मुकाबला 29 रनों से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। मैच के पश्चात यूनिक अकादमी के तनिष्क को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
अनस अली ने बताया कि मैच के दौरान भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, क्रिकेट कोच अभिमन्यु शर्मा, खेल प्रशिक्षक दिलीप चांदवानी, देवेंद्र जैन, मनीष कुमार, इरफान पठान, किरण कुमारी, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती, अंपायर नोशाद खान, दिनेश कुमार, स्कोरर कुनाल सिंह, आयोजक रघु राजावत, हरीश मालव, ओमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।