
-अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी ने राईवल क्लब को 5 विकेट से हराया
-रेल्वे क्लब ने ब्रिलियन्ट क्लब को 27 रनों से हराया
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच में रविवार को अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी तथा रेल्वे क्लब ने जीता।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि रेल्वे ग्रांउड पर खेले गये मैच मे राइवल क्लब के कप्तान आशिष सक्सेना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परन्तु राइवल क्लब के बल्लेबाज शुरूआत से ही संर्घष करते रहे और उनकी पूरी टीम 29.2 ऑवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। राइवल क्लब की ओर से सर्वाधिक मनस तत्वाल 27 रन व रंधिर दुबे ने 22 रनों का योगदान दिया। अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की तरफ से निक्की चौहान ने 3, मोहम्मद अफ्फान ने 3, अशोक सिंह, दिनेश व सागर गौतम ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी ने 13.5 ऑवर में 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैंच जीत लिया। अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी की तरफ से नरेन्द्र सिंह तोमर ने सर्वाधिक 36 रन, हिमांशु सुमन ने 20 व निक्की चौहान ने नाबाद 12 रन बनाऐ। राइवल क्लब की तरफ से रंधीर दुबे व आयुष तेहलान ने 2-2 तथा गोरांश तत्वाल ने 1 विकेट चटकाया।
निक्की चौहान को मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में आज वर्कशॉप ग्रांउड पर खेले गये मेंच में रेल्वे क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें रेल्वे क्लब के बल्लेबाजो ने 35.2 ऑवर में 180 रन बनाऐ। रेल्वे क्लब की ओर से सर्वाधिक भूपेन्द्र यादव 76, पायलेट सिंह 20 व जय गोयल ने 14 रनों का योगदान दिया। ब्रिलियन्ट क्लब की तरफ से सुमित भाटी 4, सत्यम शुक्ला 2, अनिक गोर, राकेश, अशाद मिर्जा व तन्मय वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाऐ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिलियन्ट क्लब की पारी की शुरूआत खराब रही और पहली ही गेंद पर आशिष माली का विकेट गिरा। साथ ही नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे और उनकी पूरी टीम 38.1 ऑवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। ब्रिलियन्ट क्लब की ओर से सर्वाधिक तलिश ने 67 रन व राहुल भट्ट ने 23 रनों का योगदान दिया। रेल्वे क्लब ने यह मैच 27 रनों से जीता तथा रेल्वे क्लब की ओर से सुशिल कुमार 3, हरिष सेनी 3, पायलेट सिंह 2 व जय गोयल ने 1 विकट लिया।
सुशिल कुमार को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
दिनांक 13 मई 2024 को रेल्वे ग्रांउड पर यूनिक क्लब बनाम एनसीसी क्लब के मध्य तथा
वर्कशॉप ग्रांउड कोटा स्पोर्टस क्लब बनाम दादाबाड़ी क्लब के मध्य मैच खेला जाऐगा।
Advertisement