कोटा। भोपाल साई में 20 से 26 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की बॉक्सर अरुंधति चौधरी आर्मी टीम से 75 किलोग्राम भारवर्ग में और निशा गुर्जर 63 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोटा मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह ने बताया कि आर्मी से पहली बार महिलाओं की टीम चयनित हुई है, जो नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। अरुंधति और जेस्मिन लगोरिया इस टीम में है। दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच अशोक गोतम को जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी और महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर ने बधाई देते हुए चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
अरुंधति और निशा करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
Advertisement