
कोटा.मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के सौजन्य से एमबीसीए सुपर सीरीज क्रिकेट मैच का आयोजन एमबीसीए क्रिकेट ग्राउंड, कोटा पर किया गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि एमबीसीए सुपर किंग्स बनाम एमबीसीए इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में इंडियंस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स टीम ने पार्थ शर्मा के 56 रन, शोभित जैन के 43 रन और कल्पित के 35 रनों की सहायता से 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इंडियंस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अबू उमेर अली, ध्रुव, अंकन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियंस टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अबू उमेर अली ने नाबाद 68 रन और वेदार्थ ने 67 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेली। सुपर किंग्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सारांश ने 2 विकेट तथा सक्षम, विहान, अनय, समर्थ ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में इंडियंस टीम के अबू उमेर अली को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सर रहे साथ ही एमबीसीए हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, शाकिब व हरीश साथे सहित खिलाडी मौजूद रहे।

















