
-एसआरटी प्रीमियर लीग सीजन 3 फाइनल में एसआरटी रॉयल चैलेंजर्स को 56 रन से हराया
-एसआरटी टाइटंस टीम के विनीत को मैन ऑफ द फाइनल से सम्मानित
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में एसआरटी टाइटंस बनाम एसआरटी रॉयल चैलेंजर्स के मध्य मुकाबला खेला गया। मैच में रॉयल चैलेंजर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का स्कोर बनाया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए विनीत ने 68 रन और आयुष ने 28 रनों का योगदान किया। रॉयल चैलेंजर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम, प्रणय ने दो-दो विकेट लिए तथा तनिष्क ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंज टीम मात्र 73 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षय ने 12 रन तथा यश, तन्मय ने 10-10 रनों का योगदान किया। टाइटंस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश, विनीत, जसू नगर ने दो-दो विकेट लिए तथा दैविक को एक सफलता मिली। टाइटंस टीम ने यह मुकाबला 56 रनों से जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में टाइटंस टीम के विनीत को मैन ऑफ द फाइनल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनीत मालिया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्वरीत दास, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनीत मालिया, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चांदनी बैरागी रहे। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा कुन्हाड़ी के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह कानावत, राम भजन मालिया, सौभाग्य फर्नीचर से बुद्धि प्रकाश जांगिड़, राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष विभा शर्मा, शिक्षक संघ युवा छीपाबड़ौद के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, संजय शुक्ला, संतोष पंडित, नरेश बैरागी, मयंक जेठी, त्रिलोक सिंह, रजत गुप्ता सहित खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।

















