
कोटा। पटना में आयोजित नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियन, सब जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लेने कोटा की एथलेटिक टीम पटना के लिए रवाना हुई। संघ के सचिव राकेश शर्मा ने बताया की ये टीम 10 से 12 फरवरी तक चैंपियनशिप में भाग लेंगी। टीम में 7 छात्र व 5 छात्राओं के अलावा 1 कोच व 2 टीम मैनेजर भी रहेंगे। टीम के सभी जूनियरध् सबजूनियर खिलाड़ियों को संघ की तरफ से ट्रैकसूट व टी शर्ट प्रदान किये गए। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, अध्य्क्ष विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मनदीप पूनिया, सह सचिव धर्मेश सिनोर, टेक्निकल अधिकारी तरुण शर्मा, सदस्य एन के पांडेय व मुकेश शर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने टीम को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।