
वूशु के शांशु (फाइट) इवेंट में 23 पदक प्राप्त कर कोटा टीम बनी चौंपियन
कोटा. भारतीय खेल प्राधिकरण, वुशु फेडरेशन ऑफ इंडिया और राजस्थान वुशु संघ के तत्वावधान में 28 व 29 अगस्त को श्रीगंगानगर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन वूशु लीग में कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की खिलाड़ियों ने शांशु (फाइट) इवेंट में 10 स्वर्ण, 3 रजत व 10 कांस्य पदक प्राप्त कर लीग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि महक शर्मा, निशा पालीवाल, खुशी गुर्जर, प्रियांशी गोतम, यशिता कुमावत, दिव्यांशी, भव्या गोतम, तितिक्षा सिंह, नव्या शर्मा व राधिका गुर्जर ने स्वर्ण पदक। अंजली शर्मा, अक्षी पंचोली व रिंकेश चौधरी ने रजत पदक। प्रसिद्धि शर्मा, सुचित्रा शर्मा, प्रतीक्षा सिंह , खुशी खटाना, शुभांगी श्रृंगी, संस्कृति सुमन, दीक्षा यादव, हिमांशी गुर्जर, हर्षिता गुर्जर व शिविका खटाना ने कांस्य पदक प्राप्त किए है। इस उपलब्धि के बाद सभी खिलाड़ियों को जिला वुशु संध के अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, एनआईएस कोच सूरज गौतम, विकास जैन अजमेरा, फुटबॉल कोच मधु चौहान व हॉकी कोच हर्षवर्धन सिंह चूडावत ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर कोटा का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।
Advertisement

















