
कोटा. यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी कोटा के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा राजस्थान महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली कोटा की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कोटा अंडर 14 क्रिकेट टीम और कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के हेड कोच रघु राजावत ने बताया कि राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम में अलग-अलग आयु वर्ग में टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली कोटा की युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी विजेता चौहान, साक्षी यादव तथा आयुषी वर्मा का अकेडमी के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने माला पहनाकर सम्मान किया व् उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किये। इस अवसर पर कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी बनाम केआरसीसी के मध्य क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी ने केआरसीसी एकेडमी को एक विकेट से हरा दिया। इस मैच में केआरसीसी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर बनाया जिसे कोटा यूनाइटेड टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर हासिल कर लिया तथा एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। कोटा यूनाइटेड टीम की और से सिमरजीत, आकाश ने 2-2 विकेट लिये व भव्य ने शानदार 54 रन बनाये।
रघु राजावत ने बताया कि इस दौरान मित्तल इंटरनेशनल स्कूल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजय मुखर्जी, कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, संयोजक हरीश मालव सहित युवा क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे।