
कोटा। राजस्थान सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आज खेले गऐ मैच में कोटा टीम ने टोंक को 39 रन से हराया। कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मंें 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। कोटा की ओर से सर्वाधिक अनाया गर्ग ने 32, प्रतीक्षा सिंह ने 31 व आयुषी गर्ग ने 20 रनो का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोंक टीम की पारी शुरूआत से ही लड़खड़ाती रही और पूरी टीम 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई। कोटा की ओर से शानदार गेन्दबाजी करते हुए सिद्धि पंवार 3, गायत्री व अनुष्का ने 2-2 तथा साक्षी ने 1 विकेट लिया।सिद्धि पंवार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
Advertisement

















