
कोटा। राजस्थान सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा ने आज दौसा को 4 विकेट से हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि दौसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें दौसा की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाऐ। कोटा की ओर से शानदार गेंदाबाजी करते हुए माहिरा खान ने 2, अनुष्का गुप्ता, शिवानी चौधरी व सिद्दी पंवार ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा टीम ने 19.1 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोटा की ओर से सर्वाधिक दिव्या हाड़ा 42, अनाया गर्ग 38 व आयुषी गर्ग ने 7 रनों का योगदान दिया। अनाया गर्ग को ऑल राउण्ड प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ दी मैच से पुरस्कृत किया गया।
Advertisement