
-68वी जिला स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता
कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा द्वारा 16 से 18 सितंबर के बीच जेके पेवेलियन में आयोजित हुई 68वी जिला स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता में महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 31 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त किए है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीतू शर्मा ने बताया कि शहर के अलग-अलग विद्यालयो में अध्यनरत इन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति रूपेश कुमार सिंह (एडीपीसी) समसा , विशिष्ठ अथिति शिक्षा सहकारी के उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, वार्ड पार्षद भानु प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोच सूरज गोतम, देवेंद्र मालव, कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम, अब्दुल रहीम खान, जाकिर हुसैन, धर्मेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र गंगवाल सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे।