
-मित्तल कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
कोटा। मित्तल इंटरनेशनल स्कूल एवं कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में मित्तल इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बारां रोड कोटा पर मित्तल कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के संयोजक हरीश मालव ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले मैच में एमबीसीए कोटा को कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी ने चार विकेट से हरा दियां। एमबीसीए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर ने 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक ने 57 रन तथा वेदार्थ ने 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली व आराध्य व्यास ने 41 रन बनाए। कोटा यूनाइटेड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरजीत सिंह बग्गा एवं धैर्य गालव ने दो-दो विकेट लिए तथा जतिन मालव और आकाश को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा यूनाइटेड टीम ने सिमरजीत सिंह बग्गा की 89 रनों की ओर शौर्य प्रताप सिंह की 85 रनों शानदार अर्धशतकीय पारियों तथा चेतन के नाबाद 33 रन की सहायता से 33.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चित्राक्ष राठौर, आराध्य शर्मा, विहान गांधी, मोहित मेहता तथा प्रतीक जैन ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में सिमरजीत सिंह बग्गा मैन ऑफ द मैच रहे। हरीश मालव ने बताया कि मैच के दौरान मित्तल इंटरनेशनल स्कूल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजय मुखर्जी, कोटा यूनाइटेड क्रिकेट अकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रिजवान खान, हेड कोच रघु राजावत, एमबीसीए कोटा टीम से मोहम्मद साकिब, प्रशांत त्यागी, विजय सिंह, विजेंद्र गालव सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।