गौरव सैनी का शानदार शतक

-विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता

-मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी ने कोटा स्पोर्ट्स क्लब को हराया

कोटा. ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी रंगपुर रोड़ कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी बनाम कोटा स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेले गए मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गौरव सैनी ने 98 गेंदों पर 17 चौके और 6 आसमानी छक्कों की सहायता से 157 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तथा यथार्थ भारद्वाज ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अथर्व गोयल ने 4 विकेट, यश भार्गव ने तीन विकेट ओर अक्षत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटा स्पोर्ट्स टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद विकेट पतन होता रहा ओर टीम 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना सकी। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कलश गुप्ता ने 61 रन तथा माधव गोपाल गौतम ने 59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली तथा अंश मालव ने 24 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन ने चार विकेट, तरुण कुमार, विशेष चौधरी ने दो-दो विकेट तथा प्रिंस ने एक विकेट लिया। मास्टर ब्लास्टर टीम ने यह मुकाबला 59 रन से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बना लिया। सेमीफाइनल मैच में गौरव सैनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमर सिंह नेगी मौजूद रहे साथ में लोकेश बातकी, अभिमन्यु शर्मा, प्रियांशु मेघवाल, कलीम खान, अंपायर दिनेश कुमार, कुनाल सिंह लोधा, भरत मीणा, पीयूष वर्मा, रोहित गुजराती सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments