
कोटा. जिला वुशु संघ कोटा के महासचिव अशोक गौतम ने बताया 18वीं जूनियर बालक बालिका वुशु प्रतियोगिता दिनांक 27 से 30 जुन तक भिनमाल जालोर मे आयोजित होगी । कोटा टीम से 30 सदस्यौ का दल भाग लेगा जिसमे 10 बालिका 15 बालक खिलाड़ी के रुप मे सम्मिलित होगे निर्णायको मे देवेन्द्र मालव टीम कोच व मेनेजर मे सुनील कुमार सुन्डा, सुशील कुमार गुर्जर होगे। टिम के सभी सदस्यो व खिलाडीयौ को जिला वुशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदरा ने बधाई दी। प्रतियोगिता मे मेनेजर ने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
Advertisement