
-कोटा अंडर-15 प्रिपरेशन कप क्रिकेट प्रतियोगिता
-अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने कोटा स्पोर्ट्स क्लब को 264 रन से हराया
कोटा। एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में कोटा अंडर-15 प्रिपरेशन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेले गए मैच में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंतपुरा टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए निलय अरोड़ा ने 109 गेंदों पर 25 चौकों और 8 छक्के की सहायता से 185 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली जबकि मोहम्मद अलशान ने 54 रन और शादाब ने 30 रनों का योगदान किया। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अथर्व गोयल, अजातशत्रु, याग्निक मीणा, अन्वित तिवारी ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा स्पोर्ट्स टीम विशाल स्कोर के दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 65 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए माधव गोपाल गौतम ने 19 रन, रेयांश ने 11 रन बनाए। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य ने 5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट, युग पारेता ने 2 विकेट, शादाब और ऋषभ, निलय अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया। अनंतपुरा टीम ने यह मुकाबला 264 रन से जीत लिया। मैच के पश्चात अनंतपुरा टीम के निलय अरोड़ा को शानदार शतक बनाने पर प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि पयोधी एजुकेशन कंसल्टेंसी न्यू एमएफसी डॉ गोविंद जाट, दीपेंद्र चौधरी मौजूद रहे साथ ही लोकेश बातकी, अविनाश मीणा, रवि अरोड़ा, संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा, त्रिलोक सिंह, रजत गुप्ता, उमाशंकर मीणा, लाखन मीणा, सत्यप्रकाश, सोनू कुशवाह, नरेश बैरागी, मतीन खान सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।