
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में आयोजित सीनियर वर्ग की कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता मंे आज कोटा ने बांसवाड़ा को दो विकेट से हरा दिया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कोटा ने इस जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज अरावली क्रिकेट ग्राउंड, जयपुर में खेले गए प्री क्वाटर फाइनल मैच में कोटा के कप्तान कुणाल सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय किया। बांसवाड़ा की टीम 45.1 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोटा की ओर से रजत चौधरी व सचिन मालव ने 3-3, अनस मालिक, अफ्फान व अशोक सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटा की टीम ने 48.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोटा की ओर से सचिन मालव 39, राहुल भट्ट 32, लोकेश 19, पायलट सिंह नाबाद 16 व रजत चौधरी ने नाबाद 13 रनो का योगदान दिया। सचिन मालव को हर्फनमोला खेल प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
Advertisement