
-भवँर सिंह कछवाहा-
भवानी मंडी- लोक देवता व सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भवानी मंडी इकाई के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता मेला मैदान में आयोजित की। संघ के नगर प्रचार प्रमुख पंकज चौधरी ने बताया कि मेला मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया जिसमें कबड्डी, रस्साकशी, खो खो ,लम्बी कूद,ऊंची कूद आदि विभिन्न खेल आयोजित किए गए। चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह शंकर सिंह ने सामाजिक समरसता पर सम्बोधित किया इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक बनेसिंह सोलंकी भी मौजूद रहे।