
– अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी में होगा चयन ट्रायल
कोटा। कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमीन पठान ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में राजस्थान अन्डर-19 महिला टीम हेतु अन्डर-19 महिला खिलाडियों का चयन ट्रायल दिनांक 31 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे अनन्तपुरा स्थित अनन्तपुरा क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित की जाऐगी।
पठान ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म दिनांक 01.09.2005 या इसके पश्चात हुआ हो। ट्रायल में भाग लेने वाली महिला खिलाडियों को अपने साथ कम्प्युटराइज जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विगत तीन वर्षों की स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट साईज फोटो व माता पिता के आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों को कलर ड्रेस में आना होगा। चयन ट्रायल के पश्चात चयन समिति के द्वारा अंडर-19 महिला खिलाडीयों के नाम की घोषणा की जाएगी।
Advertisement