
कोटा। श्रीगंगानगर में 15 से 17 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली 18वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक/ बालिका वूशु प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के 15 बालक, 12 बालिकाएं , 2 कोच और 2 मैनेजर सहित 31 सदस्यों का दल भाग लेगा। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि आदित्य भारती और पार्वती देवी को टीम कोच व शशि प्रभा और तनुजा गोतम को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी खिलाड़ियों को जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा ने अपना आशीर्वाद देकर गुरुवार सुबह प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।
Advertisement