
-एसजेपीएल सीजन-1
कोटा। सेंट जॉन्स स्कूल बूंदी रोड कुन्हाड़ी एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे एसजेपीएल सीजन-1 का फाइनल मुकाबला सेंट जॉन्स इंडियंस बनाम सेंट जॉन्स रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियंस टीम ने विवान सोमानी के 26 रन, युवराज के 19 रन और तनुष के 17 रन की सहायता से 129 रन बनाए तथा रॉयल चैलेंजर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्य व्यास, विहान गांधी ने दो-दो विकेट, वंशदीप, हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर टीम 64 रन बना सकी जिसमें आराध्य व्यास ने 19 रन बनाए। इंडियंस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्य शर्मा ने 5 विकेट, तनुष, विवान सोमानी, युवराज ने एक-एक विकेट लिया। इंडियंस टीम ने 65 रन से मैच जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में आराध्य शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज युग, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आराध्य शर्मा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक युग तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आराध्य व्यास रहे।
अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल की डायरेक्टर मसीह मैडम, प्रिंसिपल राकेश जी, संजीव दुबे, दीपक भाटिया, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।