
कोटा। ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा विंटर बैटल कप अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी से ओमेंद्र क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड, गांवड़ी, रंगपुर रोड़ कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि लीग एवं नॉकआउट आधार पर आयोजित की जाने वाली अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। टीमों को 4-4 के 2 समूह में विभाजित कर लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग और नॉकआउट सहित कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमो को ट्रॉफी व मेडल्स प्रदान किये जायेंगे तथा साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच व फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द सीरीज, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर एवं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के रूप में ट्रॉफी व आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन निखारने का बेहतरीन मंच प्रदान किया जाएगा तथा इसके साथ ही प्रत्येक मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग की व्यवस्था भी आयोजको द्वारा की जाएगी।