-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा. कोचिंग सटी मे विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेगी। साथ ही हाडोती की खेल प्रतिभाओं को भी अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात देते हुए गुमानपुरा विद्यालय परिसर में 4 करोड़ 63 लाख की लागत से नगर विकास न्यास द्वारा नवनिर्मित खेल संकुल का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने खेल संकुल में निर्मित की गई विभिन्न खेल मैदान एवं सुविधाओं का अवलोकन कर बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ भी आजमाएं। अपने संबोधन में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों और खेलों को लेकर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। कोटा में भी विभिन्न क्षेत्रों में खेल सुविधाओं में विकास एवं संसाधनों के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने के लिए करीब 40 करोड़ की राशि से कार्य करवाए गए हैं वहीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही अभूतपूर्व योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। आपको बता दें कोटा में गुमानपुरा विद्यालय परिसर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर नगर विकास न्यास ने इनडोर बेडमिंटन हॉल, जिम्नेजियम, वालीबॉल कोर्ट, कब्बड्डी हॉल, बास्केटबॉल ,खो खो,टेनिस कोर्ट, हॉकी मैदान की अब खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेंगी वही समारोह के दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा फुटबॉल मैदान के लिए की गई मांग को भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। समारोह में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल मेयर राजीव भारती, उप महापौर पवन मीणा, डॉ जफ़र मोहम्मद, राजेन्द्र सांखला, स्थानीय पार्षद नरेश शर्मा सलीना शेरी , सुमन पेशवानी यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र वासी मौजूद, रहे।