
कोटा। कान्हा पार्क शास्त्री नगर दादाबाड़ी कोटा में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कान्हा पार्क सोसायटी की ओर से गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इसके बाद से यहां प्रति दिन आरती और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजन समिति के शैलेन्द्र ऋषि शैली ने बताया कि शनिवार शाम को महिलाओं की कीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय क्षेत्र की धर्म प्रेमी महिलाएं और कान्हा पार्क सोसायटी के सदस्यों के परिवार की महिला सदस्य भाग लेंगीं। पूर्व पार्षद प्रकाश सैनी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्याम भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ शामिल हैंं।
श्याम भजन संध्या में प्रमुख भजन गायक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह सुंदरकांड में भी मंडली के सदस्य शामिल होंगे। यह सभी आयोजन भव्य होंगे।