dtu 01
???

कोटा. देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी के साथ-साथ कई ऐसे अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश के लिए इच्छुक रहते हैं। इन शीर्ष संस्थानों में दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) म ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू संस्थान शामिल हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दिल्ली के इन शीर्ष संस्थानों में जेईई मेन की एआईआर के आधार पर प्रवेश मिलता है साथ ही इन संस्थानों में 85 प्रतिशत सीटें उन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं, जिनकी 12वीं दिल्ली से है तथा शेष 15 प्रतिशत सीटें दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से 12वीं पास करने वाले भारतीय विद्यार्थियों के लिए होती है। इन संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 5 से 25 सितम्बर तक होगी। विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन फीस भरकर उपरोक्त पाचो संस्थानों की ब्रांचों को अपनी प्रमिक्ता के घटते क्रम में भरकर उसे लॉक करना होगा। प्रथम राउंड का सीटआवंटन 28 सितम्बर को किया जाएगा। सम्पूर्ण काउन्सलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में करवाई जा रही है। काउन्सलिंग में विद्यार्थियों को प्रत्येक राउंड के सीट आवंटन के बाद पुनः अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को बदलने का विकल्प दिया जाएगा। 4 राउंड में यह काउंसलिंग 28 अक्टूबर तक चलने वाली है और उसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्पॉट राउंड करवाया जाएगा। गत वर्ष दिल्ली के इन संस्थानों में बहुत पीछे की जेईई मेन एआईआर तक प्रवेश मिला था ऐसे में जिन विद्यार्थियों की रैंक पीछे है उन्हें अवश्य इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इस काउन्सलिंग में भाग लेना चाहिए।

बिट्स काउंसलिंग जारी, च्वाइस को बदलने का मौका 5 सितम्बर तक
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद में बी-टेक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। च्वाइस फिलिंग समाप्त हो चुकी है। विद्यार्थियों को भरी हुई च्वाइसेज को एडिट करने का अंतिम अवसर 5 सितम्बर तक दिया गया है। 8 सितम्बर तक पहले राउण्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा।
—-
जेईई-एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की 3 सितम्बर को
आईआईटी मुम्बई द्वारा जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के रिकॉर्डेड रेस्पोंस एक सितम्बर को जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद विद्यार्थी रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्नपत्रों का मिलान कर अपने प्राप्तांकों का आकलन करना प्रारंभ कर दिया है। इसके बाद क्या कॉलेज मिलेगा, इस पर मंथन किया जा रहा है। 3 सितम्बर को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, तब विद्यार्थी आंसर की से मिलान करने के बाद 4 सितम्बर तक फीडबैक दे सकेंगे। आंसर पर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकेगी। इसके बाद 11 सितम्बर को आल इंडिया रैंक व परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments