पश्चिम मध्य रेल ने पार्किंग, केटरिंग और पब्लिसिटी से अर्जित किया 2 करोड़ 45 लाख का राजस्व

सवाईमाधोपुर, भरतपुर एवं रामगंजमण्डी तीन रेलवे स्टेशनों पर ई-ऑक्शन के माध्यम से कार/मोटरसाइकिल पार्किंग हेतु 05 वर्षाे के लिए अनुबंध

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल, जबलपुर एवं कोटा तीनों मंडलों में गैर-किराया राजस्व के तहत जुलाई माह में कैटरिंग स्टॉल, पार्किंग एवं पब्लिसिटी में अनुबंध किए गए इसके अन्तर्गत कुल 2 करोड़ 45 लाख 77 हजार का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया गया।

नॉन फेयर रेवेन्यू के अन्तर्गत जुलाई माह में किए अनुबन्ध

-भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीएमयू कैटरिंग स्टॉल के लिए अनुबंध किया गया जिससे रेलवे को प्रति वर्ष रूपये 98 लाख 55 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
-कोटा मण्डल के सवाईमाधोपुर, भरतपुर एवं रामगंजमण्डी तीन रेलवे स्टेशनों पर ई-ऑक्शन के माध्यम से कार/मोटरसाइकिल पार्किंग हेतु 05 वर्षाे के लिए अनुबंध किया गया है जिससे रेलवे को प्रति वर्ष सवाई माधोपुर में रूपये 03 लाख 40 हजार, भरतपुर में रूपये 07 लाख 11 हजार एवं रामगंज मण्डी में रूपये 01 लाख 56 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
– भोपाल मंडल के भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी ई-नीलामी के जरिए 20 एलईडी/एलसीडी टीवी के माधयम से प्रचार-प्रसार के लिए अनुबंध किया गया है जिससे रेलवे को प्रति वर्ष रूपये 11 लाख 92 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
– कोटा मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों के लिए ई-नीलामी आउट ऑफ होम विज्ञापन काण्ट्रेक्ट 03 वर्षाे के लिए के लिए किया गया जिससे रेलवे को प्रति वर्ष रूपये 24 लाख 98 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
– इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल के जुलाई माह में तीनों मण्डलों द्वारा एनएफआर के तहत कुल रुपये 2 करोड़ 45 लाख 76 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए अनुबंध किया गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments