
-अमित पारीक-
कोटा। भारतीय किसान यूनियन बूंदी ने राजस्थान में कुछ दिनों पहले हुई बरसात के कारण हाड़ोती संभाग की फसलें शत प्रतिशत खराब होने पर युवा नेता अमित वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन बूंदी के उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द मुआवजा और प्रधानमंत्री से बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता नन्द बिहारी जाट, रवि मेघवाल, वार्ड मेम्बर प्रमोद चौधरी, धर्मेन्द्र जाट ,हरदयाल स्वामी, वीरु गुर्जर, अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

















