राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में समाज के सभी वर्ग के लोग आमंत्रित,किसी को नहीं रोक सकते

rahul 3
भारत जोडो यात्रा की फाइल फोटो

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरू होकर आज कोटा संभाग में पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा में समाज के सभी तबके-वर्गों के लोगों को खुला आमंत्रण है। सुरक्षा कारणों को छोड़कर सभी लोग इसमें आमंत्रित हैं।
श्री गांधी की आज से चंवली के रास्ते झालावाड़ जिले से राजस्थान में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में आए इस यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक कपिल यादव और राजस्थान में यात्रा के मीडिया प्रभारी दिवाकर शास्त्री ने आज कोटा में पत्रकारों को बताया कि-आखिर आप किसी को इस यात्रा में किसी सुरक्षा कारण को छोड़कर शामिल होने से कैसे रोक सकते हैं? यह मसला उस समय में उठाया जब पत्रकारों ने उनसे भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली एक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ऐसे ही ट्वीट का समर्थन करने वाली स्वरा भास्कर के भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने पर उठाए गए सवाल किया इस बारे में श्री यादव का कहना था कि- हम पहले ही कह चुके हैं यह पॉलिटिकल यात्रा नहीं है। जो भी हमारी नीतियों से सहमत होता है, वह इस यात्रा से जुड़ना चाहे तो जुड़ सकता है। ऐसे में लोग इसमें आ रहे हैं। इसके लिए हमारी तरफ से किसी को बुलाया नहीं जाता है। जनता है, किसी को नियन्त्रित नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वालों को हमने तीन श्रेणियों में विभाजित कर रखा है। पहली श्रेणी में वे यात्री शामिल हैं, जो शुरू से लेकर अंत तक इसके साथ रहेंगे। इन्हें ‘भारत यात्री’ कहा गया है। दूसरे यात्री वह हैं, जैसे राजस्थान में 200 लोगों को राजस्थान में इंटरव्यू लेकर शामिल किया गया है, ये प्रदेश यात्री हैं। वहीं जो एक-दो दिन के लिए इसमें शामिल होते हैं, वे अतिथि यात्री होते हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments