-कृष्ण बलदेव हाडा-

देवरीघटा। भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा में आज दोपहर झालावाड़ जिले से कोटा जिले की सीमा में प्रवेश कर लिया। श्री गांधी के 8 दिसंबर के कोटा शहर के कार्यक्रम में रद्दोबदल किया गया है। झालावाड़ के बाहरी इलाके में स्थित खेल संकुल में रात्रि विश्राम करने के बाद आज श्री राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ झालावाड़ शहर के लिए रवाना हुए। शहर में प्रवेश के बाद अल-सुबह रास्ते में पड़े भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने से गुजरते समय पार्टी कार्यालय की छत पर खड़े भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को देख कर मुस्कुराते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन-अभिनंदन किया और आगे बढ़ गए।

अपने रात्रि विश्राम स्थल से झालावाड़ शहर में प्रवेश के बाद श्री राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने दाएं और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को अपने बांये रख कर एकता का संदेश दिया इस दौरान वे उनसे लगातार बीच-बीच में कुछ संक्षिप्त बातचीत भी करते नजर आए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सचिन पायलट के साथ चल रहे थे। पूरे रास्ते में जहां-जहां से भी होकर श्री राहुल गांधी गुजरे, जगह-जगह लोगों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। मार्ग पर दोनों और बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध तरीके से खड़े हुए थे और कई जगह श्री राहुल गांधी के काफिले के ऊपर फूल बरसा कर उनकी अगवानी की। श्री राहुल गांधी लगातार पैदल चलते हुए झालावाड़ जिले के अंतिम छोर पर डिग्री तथा पहुंचे जहां उन्होंने अपने काफिले के साथ विश्राम किया और लगातार 13 किलोमीटर के सफर की थकान मिटाई। देवरीघटा में इस अल्प समय के पड़ाव के बाद श्री राहुल गांधी का काफ़िला कोटा जिले की सीमा में प्रवेश कर गए।

श्री राहुल गांधी का 7 दिसम्बर कोटा शहर के बाहरी इलाके में पहुंचने का कार्यक्रम है जहां जगपुरा में काफ़िले के विश्राम की गई व्यवस्था की गई है। उसके बाद अगले दिन 8 दिसंबर को कोटा शहर की नगरीय सीमा में प्रवेश करेंगे, लेकिन उनके कोटा शहर के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। पहले श्री राहुल गांधी का जगपुरा से पैदल चलकर अन्नतपुरा से शहर में प्रवेश कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचने का जहां इस काफिले के दोपहर के भोज की व्यवस्था की गई थी। हालांकि बताया गया था कि है कि श्री राहुल गांधी और साथ के कुछ विशिष्ट लोगों की उम्मेद क्लब में अलग से भोजन करना प्रस्तावित था जहां दोपहर के भोज के बाद उन्हें मीडिया से भी मुखातिब होना था और पूर्व में तय के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें कुछ घंटे वहां विश्राम करने के बाद तीसरे पहर 3.30 बजे से बूंदी जिले के लिए अपनी यात्रा शुरू करनी थी। यह यात्रा अंटाघर चौराहे के शहीद स्मारक पर से शुरू होकर नॉर्दन बाई-पास पहुंचती और फिर वहां से बूंदी जिले में प्रवेश कर केशवरायपाटन के पास गुडली फाटक पर जाने का कार्यक्रम था, जहां उन्हें रात्रि विश्राम करना है।
अब नए कार्यक्रम के अनुसार श्री राहुल गांधी जगपुरा से पैदल चलकर अपनी यात्रा शुरू करने के बजाय वहां से कार से कोटा शहर के प्रवेश द्वार अनंतपुरा के एंट्री गेट तक पहुंचेंगे और वहां से अपनी यात्रा शुरू कर लगातार 5 घंटे चलते हुए अपराहन 11 बजे रंगपुर चौराहे पहुंचेंगे। उनका रास्ते में महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में ठहरने और वहां दोपहर के भोज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।