हिस्ट्रीशीटर की हत्या और दो लोगों की मौत के बाद अवैध खनन का मामला फिर विवाद में

दीगोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमेटी सदस्य श्रीमती जया मीणा ने सीमलिया थाने में अवैध खनन और मशीन से दो लोगों की मौत के बारे में परिवाद देकर कार्रवाई करने के लिए कहा था, लेकिन इस मामले में न तो अवैध खनन को रोका गया है और न ही इस काम में प्रयोग की जा रही मशीनरी, डम्पर आदि को जप्त किया गया

 -कृष्ण बलदेव हाडा-

kbs hada
कृष्ण बलदेव हाडा

कोटा। अवैध खनन को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या और मशीन के कारण दो लोगों की मौत की घटनाओं के बाद बारां और कोटा जिलों में अवैध खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। खास बात यह है कि बारां जिले में अवैध खनन को लेकर सांगोद (कोटा) के एक नामी-गिरामी हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की हत्या की गई है, वह इस जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। यह विधानसभा क्षेत्र राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का। निर्वाचन क्षेत्र है जिसके कारण यह मसला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है।
हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की पिछले सप्ताह अंता क्षेत्र के मिर्जापुर-चहेड़िया गांव के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह मूल रूप से चहेड़िया गांव का ही रहने वाला है लेकिन अवैध खनन को लेकर वर्ष 2018 में उसने और उसके भाई ने फायरिंग करके आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था। इस मामले में उसे न्यायालय ने सजा भी सुनाई थी और बाद में वह छूट कर भी आ गया था लेकिन उस घटना के बाद हालांकि इस हिस्ट्रीशीटर ने अपना गांव छोड़ दिया व कोटा जिले के सांगोद नगर में बस गया लेकिन अंता क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों से जुड़ा रहा जिसको लेकर आपसी विवाद में उसकी हत्या हुई।

भरत सिंह कुंदनपुर इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाया

विधायक भरत सिंह।

उल्लेखनीय है कि अंता विधानसभा क्षेत्र पहले ही से ही सोरसन गोडावण अभयारण्य के पास अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी-पत्थर के व्यापक पैमाने पर खनन और अभयारण्य क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक के इलाके में पत्थर से गिट्टी बनाने के लिए क्रेशर लगाने की अनुमति देने और अब धड़ल्ले से क्रेशर चलने को लेकर पहले ही से विवाद में है और यह मामला न केवल बीते सालों में राजस्थान विधानसभा बल्कि विधानसभा से बाहर भी खूब चर्चा में आया है। कोटा जिले में सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाकर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को अकसर घेरते रहे हैं और उन पर कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पर निशाना साध चुके हैं।

अवैध खनन एक बार फिर विवाद में

अंता क्षेत्र में हुए हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या की घटना के बाद इस इलाके में हो रहा अवैध खनन एक बार फिर विवाद में आया है और इस अवैध खनन को रोकने की मांग की जा रही है। वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि इन अवैध खनन के कारण इस इलाके के कई ग्रामीण क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। चहेड़िया गांव तो पूरी कोटा पुलिस रेंज में अपराधिक गतिविधियों के लिए अपनी खास पहचान रखता हैं और यहीं पर आसपास बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने से अकसर आपसी रंजिश के कारण कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी होती है।
इसके अलावा अंता विधानसभा क्षेत्र के ही सोरसन गोडावण अभयारण्य क्षेत्र में प्रस्तावित गोडावण प्रजनन केंद्र की स्थापना का मामला भी अभी तक अधर में अटका हुआ है जबकि करीब तीन साल पहले वित्त मंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने सोरसन में गोड़ावण प्रजनन केन्द्र खोलने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है।

कांग्रेस कमेटी कमेटी सदस्य ने परिवाद देकर कार्रवाई करने के लिए कहा

इसी बीच गत दिनों कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के दौरान एक मशीन की चपेट में आने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में गत 18 दिसंबर को कोटा जिले के दीगोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमेटी सदस्य श्रीमती जया मीणा ने सीमलिया थाने में अवैध खनन और मशीन से दो लोगों की मौत के बारे में परिवाद देकर कार्रवाई करने के लिए कहा था, लेकिन इस मामले में न तो अवैध खनन को रोका गया है और न ही इस काम में प्रयोग की जा रही मशीनरी, डम्पर आदि को जप्त किया गया। कोटा जिले के खनन विभाग के कर्मचारियों ने ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लिप्त एक बोरिंग मशीन आरजे 06 ईए 3342 को देखा व मौका मुआयना किया लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही करने के बजाय बाद में लिखित में यह रिपोर्ट पेश कर दी कि यह मामला बारां जिले का है इसलिए वे कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है।

फिर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अब हिस्ट्रीशीटर की हत्या और सीमलिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान मशीन से दो लोगों की मौत के मसले को लेकर एक बार फिर से विवाद उठा है और इस क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने एक बार फिर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने की अपनी पुरानी मांग को दोहराया है। श्री भरत सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि- ” जिस भ्रष्ट मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए, वह आपकी सरकार की ‘ नाक का बाल ‘ बन गया है जबकि सरकार बनाते समय आपने भ्रष्टाचार को रोकने का संकल्प लिया था। “

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments