
-सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली, कांग्रेस हमलावर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कुछ ही कुछ ही घंटों में उनको सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। आगे खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी। फिलहाल मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी।
पवन खेड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं। आज कांग्रेस नेताओं के विमान में चढ़ने के कुछ क्षण बाद पवन खेड़ा को बोर्डिंग पास के बावजूद दिल्ली से इंडिगो की एक उड़ान से कथित रूप से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी की बैठक के लिए रायपुर जा रहे पार्टी के लगभग 50 नेताओं ने विमान के बगल में टरमैक पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा को बिना गिरफ्तारी वारंट के रोका गया। यह मामला बाद में सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। इसके साथ.साथ कोर्ट ने पवन खेड़ा के खिलाफ असम और उत्तर प्रदेश में दर्ज एफआईआर को एक जगह क्लब करने का भी आदेश दिया है। तीनों मामले को क्लब करने के बाद इसकी सुनवाई कहां होगी इसका फैसला सोमवार को होगा। सुप्रीम कोर्ट ने असम और यूपी पुलिस को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की एफआईआर को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इससे पहले पवन खेड़ा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मैं यह मानता हूं कि जो पवन खेड़ा ने कहा वो नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने खुद माना कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने माफी भी मांगी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विट किया कि विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है।
महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ईडी का रेड कराया जाता है। आज मीडिया चेयरमेन को जहाज़ से ज़बरदस्ती उतारकर गिरफ़्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। केसी वेणुगोपाल ने कहा, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है। उन्होंने कहा कि खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है। ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम निंदा करते हैं। हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे, अचानक से खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया और इसका कोई कारण नहीं बताया गया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि इसे ही इमरजेंसी कहते हैं। मैं मानता हूं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देने में संयम बरतना चाहिए, लेकिन कभी.कभी जीभ फिसल जाती है। उन्होंने कहा किए मैंने सुना है कि पवन खेड़ा ने माफी मांग ली थी। फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। मेरा सवाल है कि सभी नियम सिर्फ विरोधियों के लिए हैं। सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी वाले क्या.क्या बोलते हैं, असम पुलिस वहां नहीं जाती।