
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा के समीप रावत भाटा रोड पर शुक्रवार रात्रि रोड किनारे पैंथर दिखा। किसी कार चालक ने पैंथर का वीडियो बनाया। पैथर चम्बल के आसपास के जंगल से सड़क किनारे आया। पैंथर को देखकर लोगो में घबराहट फैल गई। पैंथर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Advertisement