गणित के सवाल हल करना ही शौक हैः रिदम केडिया

इंस्टीट्यूट : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
आल इंडिया रैंक- 4
पिताः संजय केडिया, व्यवसाय
माताः गरिमा केडिया, गृहिणी
जन्मतिथि : 12-02-2006
एलन क्लासरूम स्टूडेंट रिदम केडिया ने जेईई एडवांस्ड 2024 में एआईआर 4 स्कोर किया है। रिदम केडिया ने कहा कि ‘पढ़ाई की प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि समय पर पूरी हो जाए।’ टालमटोल से बचना चाहिए। मैं रोज का काम रोज करता हूं और रिवीजन करने में विश्वास रखता हूं। इससे मैंने खुद को बहुत मजबूत बनाया। गाने सुनना, कविताएँ लिखना और गणित के सवाल हल करना ही शौक है। मैं पढ़ने के लिए हर टॉपिक का टेंटेटिव प्लान बनाकर रखता हूं। एलन में मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली। क्योंकि यही ंसमझ में आ जाता है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में किस तरह से सवालों के जवाब देने हैं। अपनी स्टडी प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने केमिस्ट्री पढ़ने पर ज्यादा ध्यान दिया, क्योंकि उन्हें पढ़ा हुआ भूलने की आदत है। उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 में सफलता के लिए उन्होंने फिजिक्स के इक्वेशन और मैथमेटिक्स का अभ्यास किया और प्रयास किया। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता। मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब देखते थे। जब क्लास होती थी, तो वे रोजाना करीब 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी करता था और जब क्लास नहीं होती थी, तो करीब 10 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। जेईई की तैयारी के दौरान सात घंटे सोता हूं। सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को देता हूं। “जब भी परीक्षा में कम अंक आते थे, तो माता-पिता मुझे प्रेरित करते थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ।“ शिक्षकों ने न केवल मुझे पढ़ाया बल्कि मेरा मार्गदर्शन भी किया। अब आईआईटी मुम्बई में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं। इसके बाद स्टार्ट-अप चलाना चाहते हैं। जेईई मेन 2024 में 295 स्कोर के साथ एआईआर 121 स्कोर किया है। रिदम ने इस साल कक्षा 12 में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वह कक्षा 11वीं से एलन में अध्ययन कर रहा है। रिदम ने कक्षा 11 में इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (आईपीएचओ) में सिल्वर मैडल जीता। और इस वर्ष आईपीएचओ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments