paani

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। केंद्र सरकार की जल शक्ति मंत्रालय के जल व स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन के सेक्टर एक्सपर्ट नवीन पुरी व जयप्रकाश यादव ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हो रहे कार्यों की 30 जुलाई को कोटा जिले में क्रियान्विति की जमीनी हकीकत देख कर फीडबैक लिया।
अधीक्षण अभियंता ललित किशोर शर्मा ने बताया कि केंद्रीय जल जीवन मिशन के दल ने ग्राम पंचायत मोरूकला ,कनवास, ग्राम पामलाखेड़ी, अमृतखेड़ी, लक्ष्मीपुरा तथा ,ग्राम पंचायत डोटी ब्लॉक सांगोद जिला कोटा में निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन में किए जा रहे पाइपलाइन,पंपिंग स्टेशन,एसएलआर जी एल आर तथा अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच, सचिव व ग्रामीणों, अभियंताओं ,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन वर्तमान में संचालन संधारण की स्थिति तथा किए जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया एवं विस्तृत जानकारी ली।
केंद्रीय दल के साथ भ्रमण में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग कोटा ललित किशोर शर्मा ,अधिशासी अभियंता खंड रामगंज मंडी राजीव सिंघल, तकनीकी सहायक एवं अधिशासी अभियंता राज कुमार सक्सेना,सीसीडीयूडब्ल्यूएस एस ओ सलाहकार कमल शर्मा, सहायक अभियंता शादाब अहमद, बलभद्र शर्मा कनिष्ठ अभियंता करिश्मा जंगम आईएसए प्रतिनिधि हरकेश मीणा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं आईएसए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जेजेएम टीम के सदस्यों ने 30 जुलाई को गांव में भ्रमण के दौरान गांव में घरों पर जाकर पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों व पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की साथ ही कई घरों से पेयजल के नमूने भी लेकर जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए।
केंद्रीय जल जीवन मिशन के दल ने गांव के भ्रमण के दौरान गांव में ही प्रशिक्षित ग्राम जिले में स्वच्छता समिति की सदस्य महिलाओं से मौके पर ही फील्ड टेस्ट किट से जांच कराई।
केंद्रीय जल जीवन मिशन टीम के सदस्य गणों ने गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सचिव तथा सदस्यों से ग्राम की पेयजल व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली तथा पेयजल योजनाओं के संचालन संधारण में आ रही समस्याओं बाधाओं के बारे में विचार लिए।
केंद्रीय जल जीवन मिशन टीम ने सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढोटी का अवलोकन कर ग्राम में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments