
-शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन जनजागृति मुहिम
बारां। शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन को मिल रहे समर्थन के क्रम में समिति द्वारा जनजागृति से जनता में इस मुहिम में आगे बढ़ाने हेतु” बारां से शाहबाद” साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
समिति के समन्वयक भानु गुप्ता और सदस्य मुकेश सोनी ने बताया कि “शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है। कोटा ,बूंदी ,झालावाड़,भीलवाड़ा,अलवर , चेन्नई समेत अन्य जगहों के इंटेक चैप्टर्स लगातार समर्थन देते जा रहे हैं। इसके अलावा बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों की कई संस्थाओं संगठनों के साथ बराबर कार्यक्रम आयोजित कर शाहबाद जंगल बचाओ आंदोलन की मुहिम को और सरकार के फैसले को वापस लेने हेतु काम किया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक25 फरवरी को बारां से शाहबाद साइकिल यात्रा का आयोजन पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किया जा रहा है।
साइकिल यात्रा के नेतृत्व करने वाले शशांक नंदवाना ने बताया कि ” यह साइकिल सवारों का दल 25 फरवरी को बारां जिला मुख्यालय से शाहबाद के लिए रवाना होगा जिसे मैग्सेसे अवॉर्ड प्राप्त सुप्रसिद्ध वॉटरमैन डॉ राजेंद्र सिंह और राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता रॉबिन सिंह ऑन लाइन हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। 200 बीघा जमीन को भू माफिया के कब्जे से छुड़ाकर कर हजारों पेड़ लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण विद प्रशांत पाटनी चारमूर्ति चौराहे से सार्वजनिक रूप से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।”
समिति के संरक्षक बृजेश विजयवर्गीय और राजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि” साइकिल सवारों को रास्ते में आने वाले लोगों को अपने आंदोलन से जोड़ने के लिए पंपलेट ,पोस्टर,स्टीकर और अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।यह यात्रा दिनांक 25 फरवरी को 11 पर्यावरण सैनिकों द्वारा शाहबाद के लिए रवाना होगी जो रात्रि को सीताबाड़ी में विश्राम करेगी जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा।”
शाहबाद घाटी संरक्षण संघर्ष समिति बारां के संरक्षक प्रशांत पाटनी कुन्जेड ने बताया कि”, सीताबाड़ी में रात्रि विश्राम करने के बाद। पर्यावरण सैनिक दल 26 की सुबह विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को अपने स्तर पर जागरूक करते हुए शाहबाद के लिए जंगल बचाने की अलख जगाते हुए प्रस्थान करेंगे और फिर पूरे शाहबाद में साइकिल रैली निकाल कर अपने जंगलों को बचाने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन से लोगों को अपनी व्यथा सुनाकर जोडेंगे।”
इस पूरी यात्रा के दौरान पंपलेट पोस्टर स्टीकर और अन्य प्रचार प्रसार सामग्री को वितरित किया जाएगा।