
बारां। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा होली के अवसर पर फाग उत्सव का आयोजन राम जानकी मंदिर तेल फैक्ट्री पर किया गया। जिला अध्यक्ष रेनू साबू और स्थानीय अध्यक्ष सुमन काबरा ने बताया कि भगवान के श्री चरणों में गुलाल व पुष्प अर्पण कर फाग उत्सव का शुभारंभ किया गया। खुशबू डागा ने सबको गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत किया। सचिव मीना सोमानी ने बताया कि” इस अवसर पर सभी महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य कर फागोत्सव का आनंद उठाया। कृष्ण बनी कुंजलता डांगरा व राधा बनी निशा साबू ने सब का मन मोह लिया। राधा बनी अंजू मंत्री ने होली के गीत पर नृत्य किया। ” बृजबाला कास्ट ने बताया कि “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर नारी शक्ति को भी सम्मानित किया गया योग । गुरु कमला जी तनेजा कथा वाचक एवं गौशाला संचालक मंजू जी शर्मा व हॉस्पिटल में कार्यरत सुशीला प्रजापति जो कि निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करती हैं को महिला मंडल द्वारा महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया।”
कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती पर प्रसाद का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मंडल की सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उर्मिला पनवाड ,छाया काबरा ,रुक्मणी सोमानी, अनीता सोमानी ,अनीता पनवाड ,कविता डांगरा ,रेखा सोमानी ,भावना हल्दिया ,जयमाला मंत्री, मंजू सोमानी, पूजा साबू और समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल एवं रेणु साबू द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।

















