
कोटा. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 8759 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन में पहली बार जिन विद्यार्थियों की कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है और उन्होंने फ्रीज़ फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी सीट कन्फर्म करने के दौरान आयी क़्वेरी का रेस्पॉन्स आज 2 नवंबर शाम 5 बजे तक देना होगा । द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 3 नवंबर को जारी किया जाएगा। बड़ी संख्या में विधार्थियो ने अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट न होने पर सीट सरेंडर भी की। साथ ही प्रथम सीट आवंटन में हज़ारो विधार्थियो को कोई नयी सीट ना मिलने पर जोसा कॉउंसलिंग की मिली सीट ही पुनः आवंटित कर दी गयी।
——-
यह रहेगी एनआईटी-ट्रिपलआईटी की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में विद्यार्थियों को जिन एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा उन्हे उस आवंटित कॉलेजो में 4 से 9 नवंबर के मध्य कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। साथ ही जोसा में मिली सीट सिक्योर करने वाले विद्यार्थियों को यदि सीएसएबी काउन्सलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो इनकी जोसा में मिली सीट ही पुनः आवंटित हो जाएगी। इन विद्यार्थियों की जोसा काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीटअसेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस आवंटित काॅलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने अपने आवंटित कॉलेजो की वेबसइट पर जाकर शेष फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों को सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।
——-
डीटीयू, एनएसयूटी स्पॉट काउन्सलिंग प्रारम्भ
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संसथान डीटीयू ,एनएसयूटी एवं ट्रिपलआईटी दिल्ली के जेक काउन्सलिंग के चौथे राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गयी है इन खली रही सीटों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग आज से प्रारम्भ होगी। यह काउंसलिंग 5 नवंबर तक डीटीयू कॉलेज में चलेगी। विद्यार्थियों को 2 से 5 नवंबर के मध्य के मध्य केटेगरी के अनुसार दिए गए शेडूल पर फिजिकल रिपोर्टिंग कर डीटीयू कॉलेज में उपस्थित होना होगा। इन खाली रही सीटो के होने वाली स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए केवल वे विद्यार्थी ही इलिजिबल होगें जिन्होंने पूर्व की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, परन्तु उन्हें कोई सीट का आवंटन नहीं हुआ या सीटआवंटित होने के बाद प्रवेश नहीं लिया है। विद्यार्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए दिए गए शेडूल पर सभी आवश्यक दस्तवेजो के साथ 95 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जेक दिल्ली के नाम से बनवाकर साथ में जाना होगा और सीट मिलने पर ऑन द स्पॉट फीस जमा करवाकर सीट कन्फर्म करनी होगी।
















