नीट यूजी राजस्थान स्टेट काउंसलिंग का प्रथम राउंड सीट अलॉटमेंट जारी

- एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर फर्स्ट च्वाइस

neet 1

कोटा. नीट यूजी-2022 स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के प्रथम राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया। यह अलॉटमेंट सोमवार देर रात जारी किया गया।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 10539, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 10526, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 10683, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 10701, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 11418, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 11367 रही। एमबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 25999, एमबीसी कैटेगिरी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29611 रही।

एससी में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 70110, एससी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 70093, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 80335, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 81994, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 253974, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 250362 रही।
मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल प्राइवेट कॉलेज की जनरल सीट्स की एमबीबीस कोर्स क्लोजिंग रैंक 1051263 तथा मैनेजमेंट सीट्स की एमबीबीस कोर्स क्लोजिंग रैंक 955000 रही। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 33641, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 33086, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 34507, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 34771, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 35754, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 36292 क्लोजिंग रैंक रही।

एससी में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 190546, एससी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 191447, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 180269, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 190274, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 956499, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 737595 रही।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज धौलपुर सबसे बाद की पसंद रही। इस वर्ष धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है।
—–

अब आगे इन बातों का विशेष ध्यान रखें

रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के पश्चात कैंडिडेट को अपना 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करना होगा , जोकि उसके स्वयं के लॉगिन ऑय डी तथा पासवर्ड से जेनेरेट होगा , गवर्नमेंट मेडिकल , गवर्नमेंट मेडिकल सोसाइटी राजमेस , झालावाड़ तथा आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट , दो सेट्स मे, भी लेकर जाना होगा, एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र तथा उनकी फोटोकॉपीज़ भी अपने साथ अवश्य लेकर अकादमिक ब्लॉक सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर पर संपर्क करना है। तथा प्राइवेट कॉलेज की रिपोर्टिंग आर यू एच ऐस डेंटल कॉलेज जयपुर पर होगी । उपरोक्त स्थल भी अलॉटमेंट लेटर पर वर्णित है , अतः रिपोर्टिंग भी अपने स्थान पर ही करें । 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर में ऑथेंटिकेशन शीट तथा डाक्यूमेंट्स चेक लिस्ट शामिल है , इसको भी दो सेट्स मे लेकर जाएं । चूंकि यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है , यदि कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वह फ्री एग्जिट का ऑप्शन भी ले सकता है इस तरह से वह सेकंड राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया मे भी पुन: शामिल हो सकेगा । अगर वह अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है तो फिर उसे आगे के राउंड मे जाने की कोई आवशयकता नहीं है । यह प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होकर करनी है । यह प्रक्रिया ऑफलाइन मोड मे है तथा 1 नवंबर से 4 नवंबर तक उपरोक्त स्थान पर पूरी की जाएगी अतः समय सीमा का भी कैंडिडेट ध्यान रखें।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments