
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा में शनिवार को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा रविवार को भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है।
पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे जबकि दूसरी पारी 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित हुई। शहर में निजी और सरकारी स्कूलों में सेंटर बनाए गए हैं जहां पर अभ्यर्थी पहुंच कर यह परीक्षा दे रहे रहे हैं। रिपोर्टिंग समय आधा घंटे पहले रखा गया है।
हालांकि इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में कम रुझान देखने को मिला। इस परीक्षा को देने के लिए 50 फीसदी से भी कम अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
















