
-विष्णुदेव मंडल-

चेन्नई। अरूमवाककम स्थित डीजी वैश्णव महाविद्यालय के सभागार में रविवार शाम 4 बजे से मैथिल परिवार चेन्नई के तत्वावधान में हर्षोउल्लास मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया।
चेन्नई के अलग अलग इलाकों में प्रवासित मैथिल ब्राह्मण परिवार इस आयोजन में पधारे। जहाँ आयोजन का अध्यक्षता श्री नमो नारायण झा ने किया। वही इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि धीरज कुमार आईएएस दंपति रहे। मैथिल परिवार के सदस्यों द्वारा आईएस धीरज कुमार को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया वही मैथिली परिवार की मिथिलानियों ने श्रीमति धीरज कुमार को स्वागत किया।

मकर संक्रांति महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मैथिल परिवार ने दिल्ली से लोक संगीत गायक गायिका रंगीला भारतीए पूजा तिवारी और वंशिका को बुलाया था। जिन्होंने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना अहम रोल अदा किया। उन्होंने श्रंगार रस से ओतप्रोत मैथिली और भोजपुरी में शिव नचारी प्रस्तुत कर दर्शकों का वाहवाही लूटी।

इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थापक पंकज कुमार झा, सह संस्थापक अमरनाथ मिश्र, मैथिल परिवार चेन्नई के सचिव ईश्वर करूण, सह सचिव केशव आचार्य समेत कई पदाधिकारियों ने अहम योगदान दिया।