
कोटा। 10 जनवरी,2023 को “विश्व हिंदी दिवस” पर भाषा सहोदरी हिंदी न्यास के 9वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन,मॉरीशस में राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ.रामावतार मेघवाल को “सहोदरी रत्न” से सम्मानित किया गया। भाषा सहोदरी का 9वां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया था जिसमें भारत के 22 राज्यों के शिक्षकों, प्राध्यापकों और प्रोफेसर्स ने भाग लिया था। भाषा सहोदरी के संयोजक जयकांत मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन मॉरीशस के राष्ट्रपति डॉ.पृथ्वीराज सिंह रूपन, महात्मा गांधी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रेमलाल महादेव, महानिदेशक डॉ. रामप्रताप रधुनाथ ,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.विद्योत्तमा कुंजल मॉरीशस के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.रधुनाथ धुरंधर और भाषा सहोदरी के संयोजक जयकांत मिश्रा के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर कई साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया जिसमें कोटा के सहायक आचार्य डॉ. रामावतार मेघवाल को भी सम्मानित किया गया।
Advertisement